अयोध्या: राम की पैड़ी पर खुलकर उड़ी नियमों की धज्जियां, प्रशासन बेखबर

अयोध्या। कोविड 19 के दौरान लॉकडाउन में राम की पैड़ी पर रविवार को हजारों लोगों का तांता लगा रहा जबकि नगर के अन्य क्षेत्र सूने रहे l लॉकडाउन के बावजूद सुबह से शाम तक पैड़ी पर अयोध्या फैजाबाद सहित आसपास के लोगों की भीड़ बरकरार रही l शासन प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाती भीड़ पुलिस को नहीं दिखाई पड़ रही है जबकि लक्ष्मण घाट चौकी इंचार्ज ने राम की पैड़ी स्थित खादी आश्रम गेट पर लोहे का अवरोधक व जंजीर लगाकर वाहनों का आवागमन पूरी तरह जाम कर दिया है ।

जिससे स्वर्गद्वार नयाघाट वार्ड के लोगों में गहरी नाराजगी है l पीड़ित लोगों ने पुलिस पर भी रोक पाने में लापरवाही और बेवजह प्रतिबंध लगाए जाने का आरोप लगाया है l समाजसेवी सुग्रीव तिवारी पुलिस  से इस संबंध में मौखिक शिकायत की है l उन्होंने उच्चाधिकारियों से गुहार भी लगाई है l बताते चलें कि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने पुलिस को कोई नए प्रतिबंधों के दौरान स्वर्गद्वार वासियों को आवागमन में दिक्कत न होने की लिखित चेतावनी दे रखी इसके बावजूद पुलिस का मन की मनमानी बढ़ती जा रही है l वह भीड़ नियंत्रण में असफल होकर बेवजह के प्रयोग कर रही है l

Back to top button