अयोध्या में दूसरे जिलों से आने वाले लोगों का ख्याल रखने का प्रशासन ​ने किया इंतजाम

 

 
अयोध्या। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 15 अप्रैल तक लॉकडाउन के चलते औद्योगिक क्षेत्रों में तमाम फैक्ट्रियां और कारखाने बंद हो गए हैं। इसका सीधा असर उन लोगों पर पड़ रहा है जो यहां काम करते थे। फैक्ट्रियां और कारखाने बंद होने ये सभी अपने-अपने घर लौट रहे हैं। इसी क्रम में आयोध्या में दूसरे ​जनपदों से पैदल और अन्य साधनों से आने वाले लोगों की ठहरने का इंतजाम प्रशासन ने कर दिया है।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या जनपद में सभी नागरिकों को सुविधा मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद अभी तक बसों की व्यवस्था नहीं थी। इसलिए लोग अपने परिवारों के साथ पैदल ही अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं। जिले में आने वाले ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग और ठहरने की इंतजाम जनौरा रोड स्थित एचसीजे अकादमी में किया गया है। इन सभी की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इनकी देखभाल की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था मोबाइल नंबर (9454416102), पियो डीयू डीए मोबाइल नंबर (8573002271) एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (9454457325) को सौंपी गई है।

Back to top button