अमेरिका के 14 विश्वविद्यालयों में सीएमएस छात्रा का स्कॉलरशिप के साथ चयन

मियामी यूनिवर्सिटी, अमेरिका द्वारा 57 लाख रूपये की स्कॉलरशिप

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की मेधावी छात्रा अदिति जैन को अमेरिका के 14 विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्चशिक्षा हेतु चयनित किया गया है। इस प्रतिभाशाली छात्रा को अमेरिका की मियामी यूनिवर्सिटी द्वारा 57 लाख रुपये, यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी द्वारा 38 लाख रूपये, आबर्न ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा 26 लाख रूपये, यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोईस, शिकागो द्वारा 26 लाख रुपये, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सॉस, अर्लिन्ग्टन द्वारा 26 लाख रुपये, द कालेज ऑफ न्यूजर्सी द्वारा 26 लाख रूपये, यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा द्वारा 5 लाख रुपये, एवं यूनिवर्सिटी ऑफ अलाबामा, बर्निंघम, द्वारा 3 लाख रूपये स्कॉलरशिप का प्रस्ताव दिया है। यह सभी स्कॉलरशिप चार वर्षीय शिक्षा अवधि के लिए है।

इसके अलावा, अदिति को सैन डियागो स्टेट यूनिवर्सिटी, कैलीफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, लांगबीच, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सॉस, डलास, टेक्सॉस ए एण्ड एम यूनिवर्सिटी, कन्सास स्टेट यूनिवर्सिटी, मिसौरी यूनिवर्सिटी ऑफ साइन्स एण्ड टेक्नोलॉजी द्वारा भी उच्चशिक्षा का प्रस्ताव दिया गया है। इस प्रकार सी.एम.एस. की एक और प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता के दम पर विदेश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्रों को अमेरिका, इंग्लैण्ड, कनाडा, आस्ट्रेलिया आदि विभिन्न देशों के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने के आमन्त्रण लगातार प्राप्त हो रहे हैं। अभी तक सी.एम.एस. के 59 छात्र विदेशों के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ चयनित हो चुके हैं।

Back to top button