अमेरिका के शीर्ष सीईओ से मिले मोदी, दिया ‘मेक इन इंडिया’ के लिए न्योता

modi_with_ceos_25_09_2015न्यूयॉर्क। अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में 40 से अधिक शीर्ष सीईओ के साथ डिनर पर मुलाकात की। इस कार्यक्रम का आयोजन फॉर्च्यून पत्रिका द्वारा किया गया।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, दुनिया भर में विदेशी निवेश में गिरावट आई है, लेकिन भारत में इसमें 40% बढ़ोतरी हुई है, यह भारतीय अर्थव्यवस्था में भरोसे को दर्शाता है। हम नियमों को सरल बना रहे हैं, निर्णय में तेजी और पारदर्शिता ला रहे हैं।

एक के बाद एक कई बैठकें

  1. प्रधानमंत्री के साथ बैठकों का दौर लगातार चलता रहा। मुलाकात करने वालों में प्रसिद्ध उद्योगपति और न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर माइक ब्लूमबर्ग तथा मास्टरकार्ड के सीईओ और अमेरिका-भारत बिजनेस काउंसिल के प्रमुख अजय बंगा शामिल थे।
  2. साथ ही एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र की बड़ी कंपनी लॉकहीड मार्टिन के कॉरपोरेशन के अध्यक्ष मार्लिन ह्यूसन और इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म ऐकॉम के अध्यक्ष और सीईओ माइक बुर्के ने भी मोदी से चर्चा की।
  3. इससे पहले अमेरिका मीडिया सेक्टर के दिग्गजों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है, जो रचनात्मकता को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है।
  4. बकौल मोदी, हमारी सरकार निजी सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) का मजबूती से समर्थन करती है। पिछले वर्ष हमारी वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रही। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में भी 40 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है।
  5. पीएम मोदी ने बैठक के दौरान पिछले 15 महीने में कराधान, आधारभूत संरचना और एफडीआई के क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की दिशा में किए गए प्रयासों का जिक्र किया।
 
 
 

 

Back to top button