अमित शाह ने फिर कराया कोरोना टेस्ट, जानें क्या बोले गृह मंत्री

जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में कोरोना लगातार खतरनाक हो रहा है। कोरोना जहां आम आदमी को अपना शिकार बना रहा है तो दूसरी ओर राजनीति के कई लोग भी कोरोना की चपेट में आ चुके है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना की चपेट में आ गए थे लेकिन उनको लेकर अच्छी खबर आ रही है।
दरअसल अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आई है। अमित शाह ने कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी खुद दी है। उन्होंने कहा कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं। अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे।
ये भी पढ़े: Corona Update : मरने वालों का आंकड़ा 48 हजार पार
ये भी पढ़े: इस बार का स्वतंत्रता दिवस होगा कुछ अलग

गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। हालांकि अमित शाह होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़े: आखिर कब आएगा लोहिया संस्थान की सुविधाओं में बदलाव
ये भी पढ़े: इजराइल-यूएई : 49 साल पुरानी दुश्मनी कैसे हुई खत्म?
ये भी पढ़े: शर्मसार हुई राजधानी, दिल्ली में 3 बार बिकी ढाई महीने की बच्ची

आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ।डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूँगा।
— Amit Shah (@AmitShah) August 14, 2020

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 64,553 नए केस सामने आ चुके है जबकि इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 24,61,190 हो गए हैं।
पिछले 24 घंटों में 1007 लोगों की कोरोना की वजह से अपनी जान गवायी है। हालांकि 17,51,555 कोरोना मरीज ठीक भी हो गए है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए भारत में कोरोना के आंकड़े…
पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 1007
पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या 64,553
कोरोना के कुल मामले 24,61,190
कुल मौतें 48,040
कुल एक्टिव केस 6,61,595
ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 17,51,555

Back to top button