अभी-अभी हुआ CM योगी के जीवन पर आ‍धारित फिल्‍म का धमाकेदार पोस्‍टर जारी

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर बन रही फिल्‍म ‘जिला गोरखपुर’ का पोस्टर सामने आया है. इस फिल्म को नॉस्ट्रम इंटरटेनमेंट की ओर से बनाया जा रहा है. फिल्‍म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है. पोस्टर में एक भगवाधारी शख्स खड़ा दिखाई दे रहा है, जो कि उगते हुए सूर्य को देख रहा है. साथ में दाई तरह एक बछड़ा भी है. इस पोस्टर में भगवाधारी शख्स यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसा दिखाई दे रहा है.अभी-अभी हुआ CM योगी के जीवन पर आ‍धारित फिल्‍म का धमाकेदार पोस्‍टर जारी‘जिला गोरखपुर’ फिल्‍म का पोस्टर देखकर ही आप अंदाजा लगा लेंगे कि यह यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्‍म है. फिल्‍म के जारी पोस्टर में गोरखपुर के कुछ खास इलाके को दिखाया गया है. पोस्टर में गोरखपुर का गोरखनाथ मंदिर भी दिखाई दे रहा है. फिल्‍म में भगवाधारी शख्‍स दोनों हाथों को पीछे किए खड़ा है. पोस्‍टर में उस शख्‍स के हाथ में पिस्‍तौल भी दिखाई गई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखण्ड (तत्कालीन उत्तर प्रदेश) के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचुर गांव के एक गढ़वाली राजपूत परिवार में हुआ था. इनके पिता का नाम आनन्द सिंह बिष्ट है, जो एक फॉरेस्ट रेंजर थे. इनकी मां का नाम सावित्री देवी है. अपनी माता-पिता के सात बच्चों में तीन बड़ी बहनों व एक बड़े भाई के बाद ये पांचवें थे एवं इनसे और दो छोटे भाई हैं.

26 साल की उम्र में संसद पहुंचे योगी
बता दें कि मात्र 22 साल की उम्र में ही सांसारिक मोह-माया को त्याग कर अजय बिष्‍ट ने संन्यासी का जीवन धारण कर लिया और अपना नाम अजय सिंह बिष्ट से नाम बदलकर योगी आदित्यनाथ कर लिया. 26 साल की उम्र में पहली बार संसद पहुंचने वाले योगी आदित्यनाथ की कहानी दिलचस्प है. क्‍योंकि उन्‍होंने गोरखपुर के गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर से यात्रा शुरू की और हिंदू युवा वाहिनी बनाई. इसके बाद संसद पहुंचे और आज देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.

Back to top button