अभी-अभी: श्रीदेवी निधन को लाकर भारतीय दूतावास ने दी ये बड़ी जानकारी, जिसका पूरे देश को है इंतजार

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने के लिए दुबई स्थित भारतीय दूतावास स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में है।

श्रीदेवी निधन को लाकर भारतीय दूतावास ने दी ये बड़ी जानकारी, जिसका पूरे देश को है इंतजारहालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि उनका पार्थिव शरीर कब भारत के लिए रवाना होगा क्योंकि कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी।

दूतावास से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, फॉरेंसिक और लैब रिपोर्ट्स आने के बाद ही श्रीदेवी के प्रत्यावर्तन की प्रक्रिया शुरू सकेगी।

दूतावस के एक उच्च अधिकारी ने बताया ‘यह एक प्राकृतिक मौत थी लेकिन फिर भी श्रीदेवी का पोस्टमार्टम भी किया गया। हम दुबई पुलिस के साथ उनके पार्थिव शरीर को भारत भेजने की प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं।’

बता दें कि दिल का दौरा पड़ने से श्रीदेवी की दुबई में मौत हो गई है। वह अपने भांजे की शादी में शरीक होने के लिए दुबई गई थीं। अंतिम समय में एक्ट्रेस के साथ पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर मौजूद थे। उनके आकस्मिक निधन से पूरे बॉलीवुड सहित देश में शोक की लहर है। 

 
Back to top button