अभी-अभी: धमाके से दहला देश, पीएम नरेंद्र मोदी ने हमले पर जताया दुख…

इंग्लैंड के मैनचेस्टर में अमेरिकी गायिका एरियाना ग्रांडे के कंसर्ट में हुए बम धमाके बाद हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 लोगों के घायल होने की भी खबर है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे के बाद संवेदना व्यक्त की।
धमाके से दहला देश

पीएम मोदी ने कहा कि मैं मैनचेस्टर में हुए हमले से दुखी हूं। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं हमले में मारे जाने वाले लोगों को परिवारों के साथ हैं। साथ ही हम घायलों के जल्दी अच्छे होने की कामना करते हैं।

भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि मैनचेस्टर में हुए धमाके को सुनकर सदमें में हूं, मृतक परिवारों के लिए हम संवेदना व्यक्त करते हैं साथ ही घायलों के लिए प्रार्थना करते हैं कि वो जल्दी अच्छे हो जाएं।

यह भी पढ़ें: विवादों से ऐश्वर्या राय ने की आत्महत्या की कोशिश, बॉलीवुड़ में मचा हड़कंप

शुरुआती जांच में मैनचेस्टर पुलिस इसे आतंकी हमला मान रही है। भारतीय समय के मुताबिक सुबह 3 बजे हुए इस हमले के वक्त वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। हर जगह बस चीख-पुकार मची हुई थी। हमले के बाद से विक्टोरिया रेलवे स्टेशन से रेल यात्राओं को फौरी तौर पर बंद कर दिया गया है। पुलिस बचाव कार्य में जुटी है।

Back to top button