अब 12 घंटे गर्म रखें चाय और 24 घंटे ठंडा रखें पानी!

Classic Steels ने लॉच किया वैक्यूम हॉट-कोल्ड फ्लास्क और बोतल

पटना : क्लासिक स्टील्स ने स्टेनलेस स्टील के वैक्यूम फ्लास्क और बोतल लॉच किया है। इसमें गर्म पदार्थों के 12 घंटे तक गर्म और ठंढे पदार्थों के 24 घंटे तक ठंढा रहने का दावा किया गया है। यह पानी, चाय, काफी, जूस, ड्रिंक्स आदि रखने के लिए उपयोगी हैं। इन फ्लस्क और बोतल को सर्वोच्च क्वालिटी के स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है जो जंग और खरोंचरोधक हैं। कंपनी का दावा है कि यह उत्पाद गुणवत्ता और दाम के मामले में बाजार में उपलब्ध बाकी उत्पादों से ज्यादा बढ़िया हैं। ये फ्लास्क और बोतल शत-प्रतिशत लीक-प्रूफ हैं और अलग-अलग रंगों, माॅडलों तथा आकार में मिलते हैं। 1 लीटर वाले क्लासिक स्टील्स फ्लास्क या बोतल की एमआरपी 890 रुपये है और आॅनलाइन एवं खुदरा साझीदारों के माध्यम से रियायती दाम पर मिलते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने फ्रूट इन्फ्यूजर-सह-वाटर बाॅटल भी पेश किया है जो पेय पदार्थ के ऐंटी-आॅक्सीडेंट गुणों को संरक्षित रखते हैं।

क्लासिक स्टील्स मुम्बई में स्टेनलेस स्टील के बर्तनों की बड़ी निर्माता कंपनी है, जिसके अधीन लगभग 500 वितरकों और 5,000 से ज्यादा खुदरा विक्रेताओं का अखिल भारतीय नेटवर्क कार्यरत है। क्लासिक के उत्पाद कई देशों में निर्यात भी किए जाते हैं। क्लासिक कस्टमाइज्ड स्टेनलेस स्टीम बर्तनों के क्षेत्र में समुचित समाधानों के साथ नवप्रवर्तक कंपनी है। इसके उत्पादों में चाय की जार, रसोई के बर्तन-बासन, बाल्टी- ड्रम वेडिंग सेट, डिनर सेट आदि जैसे 1500 से अधिक सामान हैं। क्लासिक ने ही स्टेनलेस स्टील के बर्तनों में नवाचार करते हुए सबसे पहले तांबे की पेंदी, सैंडविच पेंदी और इंडक्शन अनुकूल बर्तनों को पेश किया था।

Back to top button