अब सेल्फी के जरिये होगी खरीदारी की पेमेंट

mastercard_21_10_2015न्यूयार्क। अगर सेल्फी में रुचि नहीं है तो अब आप इसे अपनी आदत में शामिल कर लें। मास्टरकार्ड खरीदारी के लिए एक नई तकनीक शुरू करने जा रहा है जिसमें पेमेंट के लिए पासवर्ड और साइन की जरूरत नहीं होगी। बल्कि इसके लिए सेल्फी लेनी होगी।

मास्टरकार्ड के एक अधिकारी अजय भल्ला ने बताया कि इस नई तकनीक से डिजिटल शॉपिंग में उपभोक्ता नया अनुभव करेंगे। सेल्फी के जरिये पेमेंट की तकनीक मास्टरकार्ड के आइडेंटिटी चेक ऐप में काम करेगी।

इस तकनीक के जरिये जब ऑनलाइन खरीदारी की जाएगी तब पहचान के लिए उपभोक्ता के मोबाइल पर “पुश नोटिफिकेशन” भेजा जाएगा।

इससे ऐप खुलेगा और सेल्फी लेने को कहेगा। इसमें अपराधियों के हाथ में उपभोक्ता की फोटो जाने से रोकने की व्यवस्था भी गई है।

मास्टरकार्ड भविष्य में आवाज और दिल की धड़कन के जरिये भी पेमेंट के विकल्प तलाश रहा है।

 
 
Back to top button