बड़ी खबर : अब सिर्फ 30 रुपए आपको बना देंगे करोड़पति, पढ़े पूरा प्लान

नौकरी शुरू करने वाले हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वो जल्दी से जल्दी बहुत सारा पैसा इकट्ठा कर करोड़पति बन जाए।  इसके लिए नौकरीपेशा आदमी अपनी पूंजी का बड़ा हिस्सा बचाता भी है लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जो इस लक्ष्‍य को पूरा कर पाते हैं। हालांकि अगर आप यंग हैं तो सिर्फ 30 रुपए रोजना बचाकर करोड़पति बन सकते हैं। दरअसल  लंबी अवधि के निवेश में कंपाडंउिंग यानी चक्रवृद्धि ब्‍याज आपके छोटे निवेश को बड़ा बना देता है।

अभी-अभी: अभिनेता सुनील शेट्टी के घर में मौत, शोक में डूबा बॉलीवुड

कहां करना होगा निवेश 
अगर आप 20 साल के हैं तो रोज 30 रुपए बचा कर आप महीने में 900 रुपए बचा सकते हैं।
अब 900 रुपए हर माह सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (एसआईपी) के जरिए किसी भी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश करें।
अब कंपाउंडिंग की पावर आपके लिए काम करेगी।
कुछ ऐसे समझिए इसे
आप इस फॉर्मूले को उदाहरण के जरिये समझ सकते हैं।
सुनीत 20 वर्ष का युवा है वह रोज 30 रुपए बचाता है।
माह के अंत में सुनीत 900 रुपए डायवर्सिफाइड म्‍यूचुअल फंड में इन्‍वेस्‍ट करता है।
म्‍यूचुअल फंड सालाना 12.5 फीसदी रिटर्न देता है।
अगर सुनीत यह प्रॉसेस 40 वर्ष तक जारी रखता है तो वह 60 वर्ष की उम्र में करोड़पति बन जाएगा।
Back to top button