सीएम: अब सरकार अपने हाथ में लेगी रेत बेचने का काम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा किनारे पौधे लगाने के अभियान में वेबसाइट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी के संरक्षण के‍ लिए नदी के किनारों पर दूर तक पौधे लगाए जाएंगे।अब सरकार अपने हाथ में लेगी रेत बेचने का काम

उन्होंने यह भी कहा कि गांव की महिलाएं और युवा हाथ से नर्मदा नदी से रेत निकालेंगे, ठेकेदार अब रेत नहीं खोदेंगे। इसके साथ ही रेत बेचने का काम सरकार अब अपने हाथ में लेगी और इसकी कीमतों पर नियंत्रण रखेगी।

ये भी पढ़े: 7वां वेतन आयोगः लाखों सरकारी कर्मचारियों को आज मिल सकती है राहत

सीएम ने कहा कि हमने नर्मदा की जलधार कम कर दी है, अगर अभी नहीं जागे तो यह नदी नहीं रहेगी। नर्मदा के साथ ही हमें अन्य नदियों को भी बचाना होगा। पौधे लगाने के लिए लोग वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। 2 जुलाई को इसके लिए नर्मदा तट पर मेला लगेगा। ‍

 

Back to top button