अब लखनऊ में भी मेदांता

mulayam1-300x159लखनऊ। विश्‍व प्रसिद्ध मेदांता अस्‍पताल अब आपके शहर लखनऊ में भी होगा। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव, यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव और सपा के पुराने करीबी अमर सिंह की मौजूदगी में इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया।

इस मौके पर मुलायम ने अखिलेश की तारीफ करते हुए कहा कि उन्‍होंने ही लखनऊ में मेदांता अस्‍पताल बनाने का प्रस्‍ताव दिया था। इस अस्‍पताल के बनने से यूपी के लोगों को काफी फायदा होगा। गरीबों को यहां सस्‍ता इलाज मिलेगा। मुलायम ने कहा कि वह 2006 से चाहते थे कि मेदांता अस्पताल के संस्थापक व नामी हार्ट सर्जन डॉ. नरेश त्रेहन यूपी में अस्पताल खोलें। जमीन भी दी गई लेकिन बसपा सरकार ने इसे निरस्त कर दिया। इसे बनने नहीं दिया गया।

ऐसा होगा मेदांता
मेदांता अस्पताल का निर्माण एक साल में पूरा होगा और इसे चालू होने में डेढ़ साल लगेगा। इसके जरिए करीब 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें 800 डॉक्टर भी शामिल हैं। इसकी लागत एक हजार करोड़ रुपए होगी। शहीद पथ पर अंसल सिटी में एक हजार एकड़ में बनने वाले इस अस्पताल में 1000 बेड, 300 क्रिटिकल केयर बेड व 20 से अधिक विशिष्ट प्रकार के इलाज की व्यवस्था होगी। इस अस्पताल का निर्माण टाटा कर रही है। बता दें कि दिल्‍ली और हरियाणा में भी मेदांता अस्‍पताल है।

इस मौके पर मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ में पीजीआई और लोहिया संस्‍थान समेत कई बड़े अस्‍पताल हैं। अब लखनऊ मेडिकल राजधानी बन जाएगा। सपा सरकार ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं। यह अस्‍पताल खुलने के बाद गरीबों को काफी राहत मिलेगी।

 

 

Back to top button