अब लखनऊ को देखें एक नई नज़र से

गूगल ने ‘गूगल मैप’ के नये फीचर से कराया रूबरू

लखनऊ : अब चाहे दुकानों और रेस्टोरेंट तक पहुंचना हो या अपनी मंज़िल तक पहुंचने का सबसे छोटा और तेज़ रास्ता जानना हो, गूगल मैप की मदद से अपने शहर में आराम और सुरक्षा के साथ घूमें। गूगल ने ‘गूगल मैप’ के कुछ नए फ़ीचर की जानकारी दी जिससे सफ़र करना अब और भी आसान हो जाएगाǀ टू-व्हीलरमोड, सार्वजनिक यातायात, प्लस कोड, मैप Go, मैप पर स्थानीय भाषा, देखने लायक जगह, रियल-टाइम लोकेशन शेयरिंग, मल्टी-स्टॉप डाइरेक्शन, रियल-टाइम ट्रैफीक(ट्रैफिक अलर्ट्स के साथ)और स्थानीय गाइड- ये सभी फ़ीचर आपको लखनऊ की आरामदेह और आसान सैर करने में मदद करेंगे।

गूगल मैप्स फ़ॉर इंडिया के प्रोग्राम मैनेजर अनल घोष ने राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि “गूगल मैप सिर्फ़ एक से दूसरी जगह सफ़र करने के लिए नहीं हैǀ भारत की ज़रूरतों और चुनौतियों के हिसाब से हमने गूगल मैप को अधिक व्यापक, सटीक और भरोसेमंद बनाने का लक्ष्य रखा है जिससे आप पूरी दुनिया बेहतर तरीके से घूम सकेंǀ गूगल मैप अब आपको अपनी यात्रा के योजना बनाने, गंतव्य के बारे में अधिक जानने, आपको सुरक्षित रखने और आपकी यात्रा को अधिक रोमांचक और आसान बनाने में मदद करता हैǀ”

इस अवसर पर गूगल मैप्स फ़ॉर इंडिया की मार्केटिंग हेड पृथ्वी प्रभाकर ने स्थानीय भाषा में नेविगेट व एक्स प्लोर करने तथा प्लस कोड जनरेट करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आजकल प्रतिदिन, लाखों लोग गूगल मैप पर स्थानीय भाषा में मिली जानकारी से दर्शनीय स्थानों के खोज करते हैं और अपने अनुभव सबके साथ साझा करते हैंǀ गूगल मैप के इन नये फीचर से लोगों को अब काफी आसानी होगी।

Back to top button