अब यूपी सरकार के इस मंत्री को हुआ कोरोना

जुबिली न्यूज़ डेस्क
योगी सरकार के एक और मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यूपी के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग कोरोना का शिकार हो गये है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद उन्हें गाजियाबाद स्थित निवास पर आइसोलेट कर दिया गया है। अब तक अतुल गर्ग को मिलाकर कुल 9 मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जबकि दो कैबिनेट मंत्रियों की मौत भी हो चुकी है।
अब तक स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

ये भी पढ़े :  PM CARES Fund: सरकार क्यों नहीं बता रही पूरा डेटा?
ये भी पढ़े : अब इस रेलवे स्टेशन का भी नाम होगा बनारस
इसके अलावा कोरोना से कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान का निधन हो गया है। इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा सहित कई अफसर भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि यूपी में तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में 4186 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज पाए गए. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 50,893 है। अब तक 1 लाख 4 हज़ार 808 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।जबकि 2515 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है।

Back to top button