अब ट्रेन में मिलेगा बच्चों के लिए दूध

बच्चों के साथ ट्रेन यात्रा करने वाले माता-पिता के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें अपने बच्चे के खाने-पीने की ज्यादा चिंता नहीं करनी पड़ेगी। ऑर्डर देते ही बर्थ पर डिब्बा बंद गर्म दूध उपलब्ध हो जाएगा। रेलयात्री डॉट इन ने हाल में ही ट्रेनों में दूध पहुंचाने की सुविधा शुरू की है।

पति देखता है पोर्न वीडियो, परेशान हुई पत्नी पहुंची सुप्रीम कोर्ट

अब ट्रेन में मिलेगा बच्चों के लिए दूध

 

जालंधर बना फर्जी पासपोर्ट रैकेट का अड्डा, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का खेल

रेल मंत्री सुरेश प्रभु को कई बार इस समस्या से जुड़े ट्वीट किए जा चुके हैं। यात्रियों को इसके लिए रेलयात्री एप पर जाकर ऑर्डर देना पड़ेगा। ट्रेन यात्रा मार्केटप्लेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक मनीष राठी ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने कहा, ‘बच्चों के साथ ट्रेन से यात्रा करने पर कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। रेलयात्री का उद्देश्य है कि किसी भी मां को भूख के कारण बच्चों के रोने की पीड़ा से न गुजरना पड़े। इसे ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए ट्रेन में गर्म दूध पहुंचाने की सुविधा शुरू की गई है।’ ट्रेनों में बच्चों के खानपान की दिक्कत आम बात है। ट्रेन लेट होने से स्थिति बहुत बिगड़ जाती है।

 

Back to top button