अब एक दिन में ATM से 20 हजार रुपए निकाल सकेंगे ग्राहक, ज्यादा निकाला तो…

नेशनल डेस्क ।। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक ATM से एक दिन में 20 हजार रुपए ही निकाल सकेंगे। नया नियम 31 अक्टूबर से लागू होगा। अभी 40 हजार रुपए की लिमिट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक SBI ने सभी शाखाओं को यह नोटिस डिस्प्ले करने के लिए कहा है।

ATM निकासी में धोखाधड़ी की शिकायतों को रोकने और कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए SBI ने यह फैसला लिया। पिछले कुछ सालों में ATM का क्लोन बनाकर और पिन नंबर चुराकर धोखाधड़ी के मामले बढ़े हैं। बैंक के मुताबिक ज्यादा निकासी की लिमिट चाहने वाले ग्राहक ऊंचे वैरिएंट वाला कार्ड ले सकते हैं। ऐसे कार्ड उन कस्टमर्स को जारी किए जाते हैं, जो खाते में मिनिमम बैलेंस से ज्यादा रकम रखते हैं।
पढ़िए-  ये हैं देश की सबसे सस्ती रेसिंग बाइक्स, मिनटों में हो जाती हैं गायब
कैश विदड्रॉअल की सीमा में कटौती त्योहारी सीजन से पहले हुई है। इससे नकदी में लेन-देन करने वालों को कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। सरकार डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देना चाहती है। SBI देश का सबसे बड़ा बैंक है। देशभर में इसके 28.90 करोड़ डेबिट कार्ड धारक और 59,598 ATM हैं।
फोटो- फाइल

Back to top button