अब आप भी करें ऑनलाइन कमाई, जानिए कैसे

इंटरनेट के विस्तार ने ऑनलाइन कमाई का नया द्वार खोल दिया है। अगर आप इनोवेटिव हैं और धैर्य के साथ मेहनत करते हैं, तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। जानते हैं, कैसे बढ़ाएं इस दिशा में कदम।online-shopping

प्रभाष झा एक ब्लॉगर हैं, जो आज अपने ब्लॉग से हर महीने लाखों कमा रहे हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि अपना ब्लॉग बनाने के पहले दिन से ही उन्हें कमाई होने लगी थी। दरअसल, उन्हें घूमने का काफी शौक है। वे जानी-अनजानी जगहों पर हमेशा घूमते रहते हैं। इतना ही नहीं, वे अपने लैपटॉप और स्मार्टफोन के जरिए उन जगहों के बारे में अपने ब्लॉग पर बेहद रोचक तरीके से लिखते हैं और वहां की अनूठी तस्वीरें भी पोस्ट करते हैं।

यह सिलसिला कई वर्षों से चल रहा है। धीरे-धीरे उनके ब्लॉग को पढ़ने और पोस्ट को शेयर करने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गई। ऐसे में अब उन्हें गूगल ऐड और अन्य विज्ञापनों से अच्छी कमाई हो रही है। सबसे खास बात तो यह है कि पहले जहां प्रभाष नौकरी करते हुए बचाई गई छुट्टियों में सीमित पर्यटन कर पाते थे, वहीं भरपूर पैसे आने के कारण आज वे फुलटाइम पर्यटक और ब्लॉगर हैं।

आज के समय में इंटरनेट के जरिए पैसे कमाने के कई विकल्प उपलब्‍ध हैं। आप अपनी स्किल और रुचि के अनुरूप इनमें से कोई भी चुन सकते हैं। हां, इस तरह के काम में पहले दिन से कमाई करने की उम्मीद बिल्कुल

न रखें। इसके अलावा, ऑनलाइन ऐसा माध्यम है, जहां आपको नियमित रूप से मौलिक कंटेंट जनरेट करना होता है। दूसरी साइट से ली हुई या प्रकाशित हो चुकी सामग्री अगर पुन: इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसका

कोई लाभ नहीं मिलेगा। अगर ब्लॉगिंग में रुचि है और ईमानदारी, मेहनत व संयम से काम करते हैं, तो आपको छह महीने से एक साल के भीतर सकारात्मक परिणाम नजर आने लगेगा।

धैर्य व मेहनत

आज के समय में ब्लॉगिंग को करियर के रूप में चुनने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ब्लॉगिंग को फुल-टाइम करियर के रूप में अपनाने वाले कई ब्लॉगर आज अच्छे पैसे कमा रहे हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें काफी

समय तक धैर्य रखते हुए लगातार मेहनत करनी पड़ी। अगर आपके पास इंटरनेट युक्त पीसी, लैपटॉप या फिर स्मार्टफोन है, तो आप भी वर्डप्रेस या टंबलर जैसी वेबसाइट पर जाकर मुफ्त में अपना ब्लॉग बना सकते हैं। मगर

इतना ध्यान रखें, बेतुकी बातों के बजाए इस पर अपनी रुचि के विषयों (कहानी, कविताएं, लघु कथा, सामाजिक-मानवीय मुद्दों पर तर्कपूर्ण टिप्पणियां, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपने तार्किक विचार आदि) पर नियमित

रूप से लिखें। प्रभावी लेखन को लोग न केवल पसंद करते हैं, बल्कि उसे दूसरों के साथ साझा भी करते हैं। इस प्रक्रिया के चलते रहने पर जब आपके फॉलोअर्स की संख्या हजारों में पहुंच जाती है, तब आप गूगल ऐडसेंस और दूसरे विज्ञापनदाताओं से संपर्क कर सकते हैं। कमाई का एक अन्य तरीका स्पॉन्सर्ड सामग्री और डिजिटल मार्केटिंग भी है।

फ्रीलांस

अगर विभिन्न विषयों पर स्मार्ट कंटेंट जनरेट करने की स्किल आपमें है, तो आप देश- दुनिया की तमाम वेबसाइट्स के लिए फ्रीलांस काम करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए पहले आपको संबंधित वेबसाइट पर रजिस्टर कराना होता है और सैंपल कंटेंट भेजना होता है। पैनल में शामिल कर लिए जाने पर जब आप दिए गए असाइनमेंट को पूरा कर लेंगे और वह अप्रूव हो जाएगा, तभी आपको उसका भुगतान मिलेगा।

Back to top button