जानिए अपने Youtube चैनल कोकैसे कराएं वेरिफाई

आप में से कई लोग Youtube चैनल चला रहे होंगे तो ऐसे में आपके दिमाग में कभी-ना-कभी यह भी ख्याल आया होगा कि मेरा चैनल कैसे वेरिफाई होगा क्योंकि ऑनलाइन या सोशल मीडिया में अकाउंट वेरिफिकेशन का काफी महत्व होता है तो चलिए आज हम आपको यूट्यूब चैनल वेरिफाई करने का तरीका बताते हैं।
 

जानिए अपने Youtube चैनल कोकैसे कराएं वेरिफाईसबसे पहले अपना लॉगिन करके अपना Youtube ओपन करें और उसके बाद राइट में दिखे रहे प्रोफाइल पर क्लिक करें और फिर Settings पर क्लिक करें। फिर additional features पर क्लिक करें।
 अब आपके सामने Verify का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करें और फिर देश सेलेक्ट करें। अब आपको वॉयस कॉल और टेक्स्ट मैसेज का ऑप्शन मिलेगा। इनमें से आप कोई भी चुन सकते हैं।अब आपके सामने Verify का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करें और फिर देश सेलेक्ट करें। अब आपको वॉयस कॉल और टेक्स्ट मैसेज का ऑप्शन मिलेगा। इनमें से आप कोई भी चुन सकते हैं।

मैसेज सेलेक्ट करने पर आपके आपके फोन पर मैसेज आएगा और उस कोड को सबमिट करने के बाद आपका अकाउंट वेरिफाई हो जाएगा। हालांकि यह वेरिफाई अकाउंट के ऑथेंटिकेशन के लिए है, ना कि आपके चैनल पर टिक के लिए।
 

चैनल पर टिक के लिए आपके पास कम-से-कम 1 लाख सब्सक्राइबर होने चाहिए। उसके बाद ही आप टिक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
 
Back to top button