अपने व्‍हाट्सऐप को हैक होने से ऐसे बचाएं

कुwhatsapp_24_10_2015छ समय पहले ही खबर आई थी कि व्‍हाट्सऐप वेब के 2,00000 यूजर्स खतरे में हैं क्योंकि इस ऐप पर साइबर अटैक हुआ है। इसके बाद से ही इसकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जाती रही हैं। दरअसल, व्‍हाट्सऐप भारत में सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन चुका है।

इसलिए सभी सिक्योरिटी फर्म्स इसकी सुरक्षा को लेकर स्टडी करती रहती है। एक ऐसी ही सिक्योरिटी कंपनी प्रेटोरिएन के अनुसार, व्‍हाट्सऐप बिल्कुल सुरक्षित नहीं है, क्योंकि हैकर्स बहुत आसानी से इसे हैक करके किसी भी यूजर का निजी डाटा चुरा सकते हैं।

ऐसे किया जा सकता है व्‍हाट्सऐप अकाउंट को हैक:

1.किसी का भी मोबाइल नंबर पता हो।

2.फोन का इएमआइ नंबर पता होना चाहिए।

3. वाई-फाई का प्रयोग करने पर।

उपरोक्त तरीकों से किसी का व्‍हाट्सऐप अकाउंट हैकर्स आसानी से हैक कर सकते हैं।

अपना अकाउंट बचाने के उपाय:

1.अपना वाई-फाई इस्तेमाल करने पर भी राउटर का पासवर्ड जल्दी-जल्दी चेंज करते रहें।

2.पब्लिक वाई-फाई के उपयोग से बचें।

3.किसी भी अपरिचित या अनजान नंबर को ब्लॉक कर दें।

 
 
Back to top button