अपने भूलने की आदत को दूर करने के लिए कीजिये ये चमत्कारी उपाय

आम तौर पर परीक्षा के समय कई विद्यार्थी याद किया हुआ सबक भूल जाते हैं .इसके अलावा कई अन्य भी याददाश्त कमजोर होने की शिकायत करते रहते हैं. ऐसे लोगों के लिए ज्योतिष में ऐसे कई उपाय हैं जिन्हें करने से बुद्धि बढ़ती है और भूलने की आदत से छुटकारा मिलता है.अगर कोई विद्यार्थी ये उपाय करता है तो उसे पढ़ाई में भी फायदा होता है. वैसे बुद्धि बढ़ाने के लिए ध्यान करना भी अच्छा रहता है. इससे दिमाग से जुड़ी कई परेशानियां दूर हो जाती है.बुद्धि बढ़ाने के लिए माँ सरस्वती और श्री गणेश की आराधना करना चाहिए . ज्योतिष में बुद्धि बढ़ाने के ये उपाय निम्न हैं –अपने भूलने की आदत को दूर करने के लिए कीजिये ये चमत्कारी उपाय

विद्या की देवी माँ शारदा को प्रसन्न करने के लिए देवी मूर्ति या तस्वीर के सामने इस मंत्र ‘ऐं सरस्वतै ऐं नम:’ का 108 बार जाप करना चाहिए. माता सरस्वती की पूजा कर पीले फूल चढ़ाएं. पूजा में अष्टगंध का तिलक खुद के मस्तक पर लगाएं. ये उपाय रोज करने से बुद्धि बढ़ती है. इसी तरह गणेशजी को भी विद्या देने वाले देवता माना गया है.अच्छी बुद्धि पाने के लिए शुभ मुहूर्त में गणेशजी की मूर्ति लेकर उसे अध्ययन कक्ष में रखना चाहिए. गणेश जी की पूजा और मंत्रों के जाप से बुद्धि बढ़ती है. गणेशजी के मंत्र ऊँ गं गणपतये नम:का जाप रोज 108 बार करें. बुद्धि बढ़ाने के लिए गणेश जी का दूसरा उपाय यह है कि स्फटिक के गणेश जी को दूर्वा की 21 गांठ चढ़ाएं और मंत्र- एकदंत महाबुद्धि: सर्व सौभाग्यदायक:। सर्वसिद्धिकरो देवा: गौरीपुत्रो विनायक:।। का 108 बार जाप करें.इस मंत्र का जाप विद्यार्थियों को जरूर करना चाहिए. हनुमानजी को भी बल और बुद्धि का दाता माना गया है. बुद्धि बढ़ाने के लिए हनुमान चालीसा के दोहे – बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरो पवन कुमार। बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु क्लेश विकार।। का जाप 108 बार करना चाहिए

Back to top button