अपनी राशि के अनुसार ऐसे करें हरियाली अमावस्या की पूजा…

साल के 12 महीने में कई अमावस्या आती है लेकिन सावन के महीने में आने वाली अमावस्या को सबसे ख़ास माना गया है, इसे हरियाली अमावस्या कहते हैं. हरियाली अमावस्या के दौरान हर घर में शिव की पूजा की जाती है ताकि भगवान शिव की कृपा दृष्टि बनी रहे और परिवार में खुशहाली रहे.अपनी राशि के अनुसार ऐसे करें हरियाली अमावस्या की पूजा...

इस दिन स्नान और दान का भी काफी महत्व बताया गया है लेकिन हरियाली अमावस्या की पूजा राशि के अनुसार की जाये तो आपको जल्द ही फल की प्राप्ति हो सकती है और आप भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी राशि के अनुसार हरियाली अमावस्या की पूजा किस विधि से करें.

मेष राशि : मेष राशि वाले लोग हरियाली अमावस्या के दिन शिव का अभिषेक दूध से करें. ऐसा करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है.

वृषभ राशि : इस राशि के लोग भगवान शिव की पूजा के दौरान पांच सफ़ेद फूल अर्पित करें और जल चढ़ाये.

मिथुन राशि : मिथुन राशि के लोग भगवान शिव को 11 बिल्वपत्र चढ़ाएं, भगवान शिव को 11 बिल्वपत्र चढ़ाना शुभ माना गया है.

कर्क राशि : इस राशि के लोग भगवान शिव को पंचामृत चढ़ाएं.

सिंह राशि : शंकरजी को 3 धतूरे चढ़ाएं.

कन्या राशि : इस राशि के लोग काली गाय को गुड़ खिलाकर शिवजी की पूजा करें.

तुला राशि : शिवजी का दुग्धाभिषेक करें, अति लाभदायी रहेगा.

वृश्चिक राशि : भगवान शिव को तीर्थ जल चढ़ाने के बाद 5 बिल्वपत्र चढ़ाएं जल्द ही लाभ होगा.

धनु राशि : आप भगवान शिव 108 बिल्वपत्र चढ़ाये.

मकर राशि : मकर राशि के लोग इस दिन भगवान शिवजी को 5 प्रकार की मिठाई और हरे फल अर्पित करें.

कुंभ राशि : कुंभ राशि के लोग भोलेनाथ को शहद अर्पित करें लाभ होगा.

मीन राशि : इस राशि के लोग शिवजी को 5 पीली वस्तु चढ़ाएं ऐसा करने से मन की हर मुराद पूरी होगी.

Back to top button