अपडेट खबर : सिवान (बिहार) के हैं ट्रक – ट्रेवलर की टक्कर में मृत व घायल मजदूर, जा रहे थे अंबाला

बहराइच। गोंडा – बहराइच मार्ग पर स्थित सुकई पुरवा चौराहे पर सोमवार भोर में हुई ट्रक और ट्रैवलर जीप की आमने-सामने हुई टक्कर में मृत सभी मृत व घायल मजदुर बिहार के सिवान के रहने वाले हैं। सभी अंबाला जा रहे थे। घायलों को सीएचसी पयागपुर में भर्ती कराया गया, जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन में फंसे शवों को गैस कटर की सहायता से निकलवाया है।

पयागपुर थाना अंतर्गत गोंडा बहराइच मार्ग पर स्थित सुकई पुरवा चौराहा पर सुबह 4:00 बजे गोंडा की ओर से आ रही ट्रैवलर जीप सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। तेज धमाका और चीखें सुनकर चौराहे पर पर स्थित मकानों के लोग घरों से बाहर निकल आए। जीप संख्या एचआर 37डी 4630 के परखच्चे बिखरे दिखाई दिए। स्थानीय लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी। पयागपुर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जीप में फंसे मजदूरों के दो शवों को गैस कटर की सहायता से बाहर निकलवाया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन मिश्रा ने बताया कि ट्रैवलर वाहन में सवार सभी लोग बिहार के सिवान से अंबाला शहर जा रहे थे। यह सभी मजदूर है। एसपी ने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन मजदूरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ा। पाँचों मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही 11 लोग घायल है, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
हादसे में जिन मजदूरों की मौत हुई, उनमें जितेंद्र गिरी पुत्र रघुनाथ निवासी लालगढ़ जनपद सिवान बिहार, पवन कुमार पुत्र राम चन्द्र निवासी सुलैहिया थाना कौड़िया जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश, संजय प्रसाद पुत्र प्रभु प्रसाद निवासी बैरिया थाना सिधौलीया गोपालगंज बिहार, कंचन राम पुत्र जगदीश जगजीवन राम निवासी मेड़वार जामा बाजार सिवान बिहार और बसंत प्रसाद पुत्र सीताराम प्रसाद निवासी मेघवार थाना जामौ बाजार सिवान बिहार शामिल हैं।
इसी तरह घायलों में मनजीत राम पुत्र चेतराम निवासी हरिहरपुर लालगढ़ बिहार, अखिलेश प्रसाद पुत्र जंगी लाल भगत हरिहरपुर पचरुखिया सिवान, रंजीत प्रसाद पुत्र प्रभु भगत निवासी भगतपुर सिवान बिहार, विकास कुमार पुत्र ओम प्रकाश चौरसिया निवासी हरिहरपुर लालगंज सिवान, छोटेलाल प्रसाद पुत्र गौरीशंकर निवासी बलरा थाना सिधौलीया गोपालगंज बिहार, दीपू राम पुत्र सुरेश राम हरिहरपुर लालगंज जीबी नगर सिवान, रामू कुमार पुत्र लल्लन चौरसिया निवासी उपरोक्त, सुमेश्वर साह पुत्र सुरेंद्र शाह निवासी उपरोक्त, रघुनाथ यादव पुत्र सज्जन यादव हरिहरपुर पचरुखिया जनपद सिवान, मनजीत राम पुत्र छतर राम निवासी उपरोक्त और विशाल कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी मेवात जनपद सिवान बिहार के नाम शामिल हैं।
The post अपडेट खबर : सिवान (बिहार) के हैं ट्रक – ट्रेवलर की टक्कर में मृत व घायल मजदूर, जा रहे थे अंबाला appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button