घर संभाल नही पा रहे, प्रदेश क्या संभालेंगे अखिलेश : अमित शाह

कानपुर में आज धम्म चेतना यात्रा के समापन समाराेह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सपा, बसपा अाैर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बाेले, बसपा से दलिताें, पिछ़डाें काे काफी उम्मीदें थी, लेकिन मायावती ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर अाैर भगवान बुद्घ के नाम पर केवल अपनी संपत्ति बढ़़ाई।

घर संभाल नही पा रहे, प्रदेश क्या संभालेंगे अखिलेश : अमित शाह

शाह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी बरसे। बाेले, अपना परिवार ताे संभाला जाता नहीं, बात यूपी जैसे प्रदेश काे संभालने की करते हैं। उन्हाेंने तंज भरे लहजे में बाेला कि अखिलेश जी पहले अपना कुनबा संभालिए फिर उत्तर प्रदेश संभालिएगा। शाह ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि इतने साल कांग्रेस ने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर काे अपमानित करने का काम किया।

जाे पूरे दलित, बाैद्घ समाज का अपमान है। लगे हाथ अमित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की याद में बनाए गए तीर्थस्थल व स्मारक का उल्लेख भी कर दिया अाैर बाेले अकेले भाजपा ही एेसी पार्टी है जाे बाबा साहेब के सपनाें काे पूरा कर सकती है अाैर भगवान बुद्घ का संदेश पूरी दुनिया में प्रसारित कर सकती है। 

डा.धम्म वीरियाे के अाशीर्वाद से बनी थी माया की सरकार
अमित शाह बाेले, जब लाेकसभा चुनाव में उन्हें उत्तर प्रदेश का प्रभार मिला ताे उन्हाेंने यहां के राजनीतिक हालात का अध्ययन किया। पता चला कि मायावती की सरकार इसलिए बनी क्याेंकि बाैद्घ अनुयायी भदन्त डॉ धम्म वीरियो का उनपर आशीर्वाद था। लेकिन मायावती ने डा.वीरियाे काे धाेखा दिया। वह अपने शासनकाल में दलिताें का शाेषण करती रहीं। दस साल यूपीए सरकार काे समर्थन दिया। ताकि दलितों का विकास और सम्मान हो लेकिन भदन्त धम्म दुखी हैं कि मायावती की संपत्ति तो बढ़ी लेकिन गरीब दलितों का विकास नहीं हुआ।
Back to top button