अधिकारियों को BJP सांसद ने दी गालियां

Harinarayan-Rajbhar_572593ace68e4एजेंसी/ बलिया : एक समय था जब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी का अपना कोड आॅफ इथिक्स था और ये संगठन राजनीति में सबसे ज़्यादा अनुशासिन माने जाते थे लेकिन अब यह देखा जा रहा है कि सत्तासीन होने के बाद इसी पार्टी के तहत जनप्रतिनिधि बने नेता नौकरशाहों पर अपना रौब झाड़ते रहते हैं तो दूसरी ओर उन्हें भद्दी गालियां भी देते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला बलिया जनपद में सामने आया है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले यहां पर सांसद हरिनारायण राजभर ने अधिकारियों पर अपनी नाराजगी जाहिर की और उन्होंने अधिकारियों को भद्दी गालियां तक दे डालीं। जिले के नगर क्षेत्र स्थित बालिकेतन पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में सांसद ने नौकरशाहों पर अपना गुस्सा उतारा। उन्होंने अधिकारियों से अभद्रता भी की।

हालांकि पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने अधिकारियों की मनमानी का विरोध किया। उन्होंने कहा कि एक आंदोलन प्रारंभ होगा जिसमें भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाई जाएगी। अब तमाशबीन बनकर काम नहीं चलने वाला है। सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा कि अधिकारी 200 हैं जबकि जनता 2 लाख है ऐसे में अधिकारी कुछ नहीं कर पाऐंगे। ऐसा कहते हुए उन्होंने अधिकारियों को गालियां भी दी। 

Back to top button