तो इसलिए अडरवियर लेकर महिला सांसद पहुंची सदन, सच्चाई जानकर हिल गयी पूरी दुनिया…

17 साल की पीड़िता से बलात्कार के अभियुक्त के बरी होने के बाद आयरलैंड में सेक्स के लिए सहमति के मुद्दे पर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन होने हैं। मुकदमे की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने अदालत में कहा, ‘आपको उसकी पोशाक को भी देखना होगा। उसने थोंग पहन रखा था जिसमें आगे फीते थे।’

ज्यूरी ने 28 वर्षीय अभियुक्त को दोषी नहीं पाया है। अदालत के फैसले पर विवाद होने के बाद ‘रेप पीड़िताओं पर ही आरोप लगाए जाने’ का मुद्दा उठाने के लिए आयरलैंड की एक महिला सांसद सदन में अंडरवियर लेकर आ गईं। सांसद रुथ कैपिंगर में संसद में नीले रंग का फीतों वाला अंडरवियर दिखाते हुए कहा, ‘यहां थोंग दिखाना शर्मनाक हो सकता है, लेकिन आपको सोचना होगा कि जब एक महिला के अंडरवियर को अदालत में दिखाया गया तो उसे कैसा लगा होगा।’

Omg: जब वाइफ के गुप्तांग में फंस गई हस्बैंड की खोपड़ी, पूरी खबर पढ़कर ही जाओगे आप…

इस मामले में सबसे पहले 6 नवंबर को आईरिश एक्जामिनर अखबार ने रिपोर्ट प्रकाशित की थी। अभियुक्त का कहना था कि उसके और पीड़िता के बीच संबंध सहमति से बने थे। लेकिन उनकी वकील एलिजाबेथ ओ-कोनेल की ओर से दिए गए तर्कों पर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ है।

एक्जामिनर की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने पूछा, ‘क्या सबूत इस संभावना से इनकार करते हैं कि वो अभियुक्त की ओर आकर्षित थीं और और किसी से मुलाकात करने और साथ रहने के लिए सहमत थीं?’ वकील ने ज्यूरी से कहा, ‘आपको देखना होगा कि उसने कैसे कपड़े पहने थे। उसने थोंग पहन रखा था जिसमें सामने फीते लगे हए थे।’

इस मामले को लेकर अखबार में रिपोर्ट प्रकाशित होने के अगले दिन ही डबलिन रेप क्राइसिस सेंटर की प्रमुख ने अधिवक्ता के बयानों की आलोचना की थी। हालांकि उन्होंने फैसले की आलोचना नहीं की, लेकिन कानूनी प्रक्रिया में सुधार की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियां अक्सर की जाती रही हैं।

इसी बीच आयरलैंड के लोगों ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तल्ख टिप्पणियां की हैं। #ThisIsNotConsent के साथ बहुत से लोगों ने ट्वीट किया है। बहुत सी महिलाओं ने अपने अंडरवियर की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। अदालत में इस तरह के तर्क दिए जाने का विरोध करते हुए वो अपनी अंडरवियर के रंग और शेप दिखा रही हैं।

Back to top button