अटल के नाम पर होगा चंबल प्रोग्रेस वे का नामकारण, भोपाल में लगेगी प्रतिमा

भोपाल। प्रस्तावित चंबल प्रोग्रेस वे का नाम अब अटल बिहारी वाजपेयी चंबल प्रोग्रेस वे होगा, वहीं, भोपाल में उनकी भव्य प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेयी को अजातशत्रु बताते हुए कहा कि वह किसी दल के नहीं, देश के नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के नेता थे। पंडित नेहरू की लोकप्रियता के समय उन्होंने लोकसभा में सरकारी नीतियों की आलोचना की थी। तब नेहरू ने कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी एक दिन भारत के पीएम बनेंगे। उन्होंने कहा कि अटल के स्तर का वक्ता असंभव है। जनसंघ के विरोधी भी उनका भाषण सुना करते थे। श्री चौहान ने कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय अटलजी इंदिरा गांधी के साथ खड़े थे।

Back to top button