अच्छे ग्लोबल संकेतों से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी

ग्लोgold-bangle_144404422030_650x425_100515045044बल मार्केट से सकारात्मक संकेत लेते हुए सटोरियों ने ताजा सौदों की खरीदारी की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 397 रुपये की तेजी के साथ 26,170 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 1,222 रुपये की तेजी के साथ 35,766 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

एमसीएक्स में सोने के अक्टूबर डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 397 रुपये या 1.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये जिसमें पांच लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार सोने के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 352 रुपये अथवा 1.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,426 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 596 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,222 रुपये अथवा 3.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,766 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गई जिसमें 3,367 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अमेरिका के कमजोर रोजगार आंकड़ों की वजह से ब्याज दर में वृद्धि करने की संभावना कम होने के बाद विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख को देखते हुए कारोबारियों की सटोरिया लिवाली से सोना-चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई.

 
 

 

Back to top button