अच्छे और बुरे टच के बारे में बता देती है यह महज चार साल की बच्ची

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की मंत्रिता शर्मा अभी महज चार साल की है लेकिन वह गुड और बैड टच के बारे में जानती ही नहीं, अन्य बच्चियों को इस बारे में बताकर जागरूक भी करती है। 

अच्छे और बुरे टच के बारे में बता देती है यह महज चार साल की बच्ची  मंत्रिता जब 3 साल की थी तब ही बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनाई गई थी और तबसे बेटियों को बचाने में यह नन्ही सी जान लगी है। 

अच्छे और बुरे टच के बारे में बता देती है यह महज चार साल की बच्ची  200 से ज्यादा स्कूलों में फैलाई जागरूकता मंत्रिता अब तक मध्यप्रदेश के 200 से ज्यादा स्कूलों में बच्चों को गुड और बैड टच के बारे में जानकारी दे चुकी है। झांसी की रानी के किरदार से वह बच्ची प्रेरणा लेती है और उन्हीं की तरह बहादुर बनना चाहती है। 

यह हैं दुनिया की सबसे मोटी लड़की, वजन और उम्र जान हो जाएंगे हैरान

2016 में बनी ब्रांड एंबेसडर मंत्रिता शर्मा की मां एकात्मता शर्मा ने 2016 में बेटी को ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए आवेदन दिया था। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कहने पर केंद्र सरकार ने मंत्रिता को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया। 

Back to top button