अगर फ्लाइट से कर रहे हैं यात्रा तो वायरस को खुद से ऐसे रखें दूर

देश के सभी
एयरपोर्ट अलर्ट पर हैं. जरूरत न होने पर लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी
गई है. फिर भी ऐसा हो सकता है कि किसी कारण से आपको यात्रा करनी पड़े.
फ्लाइट से यात्रा करने वालों को इस दौरान ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत
है.

हालांकि कई
एयरलाइंस का कहना है कि वह अपनी फ्लाइट्स को पूरी तरह सेनिटाइज कर रही हैं
ताकि यात्रियों को संक्रमण से दूर रखा जा सके. यहां हम आपको कुछ टिप्स के
बारे में बता रहे हैं, जिससे आप एयरपोर्ट या फ्लाइट में खुद को संक्रमित
होने से बचा सकता है.

विशेषज्ञों का
कहना है कि एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले आपको अपने सामान में हैंड
सेनिटाइजर, टिश्यू और कुछ दवाइयां रख लेनी चाहिए. साथ ही जिस एयरलाइंस से
आप सफर करने वाले हैं उसकी गाइडलाइंस को एक बार पढ़ लें. सरकार की ट्रैवल
अडवाइजरी के बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए.

एयरपोर्ट
पहुंचने के बाद ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. चेक इन कियोस्क स्क्रीन
से दूर रहें. बोर्डिंग पास फोन में रखें. जिस एयरलाइंस से सफर कर रहे हैं
उसका ऐप रखें. लोगों को छूने से बचें. मेटल डिटेक्टर पर नंगे पांव न चलें.

Back to top button