अगर घर के बुजुर्गों की बढ़ाना चाहते हैं उम्र, तो कभी न करें ये एक गलती

अक्सर हम घर के बड़े-बुजुर्गों को उनके हाल  पर छोड़ देते हैं। उनके साथ बैठना तो दूर, सीधी मुंह उनसे बात भी नहीं करते हैं। बुढ़ापे में अकेलापन की वजह से, लोगों की जीने की ख्वाहिश खत्म हो जाती है। वे ज्यादातर बीमार रहने लगते हैं। अगर घर के बुजुर्गों की बढ़ाना चाहते हैं उम्र, तो कभी न करें ये एक गलतीएक शोध के मुताबिक, अगर हम उनके साथ समय-समय पर कहीं घूमने जाएं या उनकी पसंद के अनुसार कुछ चीजें करें, तो उन्हें खुशी मिलती है। इससे उनकी उम्र लंबी हो जाती है।

सच तो यह भी है कि बड़ों के साथ वक्त बिताने से उन्हें ही नहीं, बल्कि हमें भी फायदा होता है। उनकी जिंदगी के खट्टे-मीठे अनुभव को जानना हो या कोई सीख लेनी हो, उनके साथ वक्त बिताने से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। 

इस तरह अपनी कोशिशों से आप भी उनकी जिंदगी में कुछ पल या कुछ साल जोड़ सकते हैं। अपने बड़े बुजुर्गों की उम्र लंबी करना चाहते हैं, तो कभी भी उन्हें अकेला न छोड़ें।

Back to top button