अगर कोई भूल से भी लगा दे घर की इस दिशा मेंऊं की पेंटिंग, पूरी तरह बदल जाएगी किस्मत बरसेगा धन ही धन…

अक्सर ‘दीवार पर लगीं कलाकृतियां घर की शोभा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। मगर गलत तरीके से लगाई गईं कलाकृति, चाहे कितनी ही महंगी या दुर्लभ क्यों न हों, दीवार और घर की शोभा बिगाड़ देती है। दीवार पर आप ऊं की पेंटिंग लगा सकती है लेकिन दिशा सही होनी चाहिए।
घर के उत्तर-पूर्व में ऊं की पेंटिंग:
 
यदि घर में ॐ, स्वस्तिक या अन्य कोई शुभ चिह्न वाली पेंटिंग लगाने की सोच रहे हैं, तो इसे उत्तर-पूर्व के कमरे की पूर्व दीवार पर लगाएं।
बच्चों की तस्वीर, लैंडस्केप या हरा-भरा जंगल आदि की पेंटिंग या फोटो पश्चिम दिशा में लगाना शुभ माना गया है।भूल से भी कभी सुबह उठकर ना देखे ये एक चीज, वरना बर्बाद जाएगा पूरा दिन…

इससे घर में सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलता है। पूर्व दिशा में उगते सूरज की पेंटिंग लगाने से घर के सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है।
Back to top button