अगर इंटरनेट है आपका पैशन, तो इन क्षेत्रों में बनाएं प्रोफेशन

socialmedia_10_10_2015तकनीकी चीजें हमारी जिंदगी में ऐसे रच-बस गई हैं कि अब इनके बिना जिंदगी अधूरी लगती है। इंटरनेट आज के जमाने की सबसे बड़ी जरूरत बनकर सामने आया है। घर बैठे नौकरी सर्च करने से लेकर शॉपिंग करने तक के लिए आप नेट का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही नेट की क्रांति अब रोजगार के बेहतरीन अवसरों की जन्मदाता भी बन रही है। करियर के कुछ ऐसे ही चुनिंदा नए स्कोप के बारे में जानते हैं।

सोशल मीडिया मार्केटिंग

सोशल मीडिया मार्केटिंग तमाम सोशल साइट्स के जरिये किसी कंपनी या उसके प्रोडक्ट की मार्केटिंग का काम करती है। इस माध्यम के जरिये कुछ लोगों की टीम या इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी, किसी खास वस्तु को सोशल साइट्स पर लोकप्रिय बना देती है। इस तरह की चीजें ऐसे सोशल नेटवर्क को टारगेट करती हैं जिससे लोग हमेशा जुड़े रहते हैं जैसे फेसबुक, टि्वटर आदि साइट्स। सोशल मीडिया मार्केटिंग में कई तरह की एजेंसियां काम करती हैं और इस क्षेत्र में नौकरी के भी अवसर बने रहते हैं। अगर आपकी इस विषय में रुचि है तो इस क्षेत्र में बनाएं अपना करियर।

योग्यता: इस फील्ड में जाने के लिए जरूरी नहीं कि आपका बैकग्राउंड मार्केटिंग का हो। इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि वे ऐसे लोगों की तलाश करते हैं जिन्हें सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी हो और जो लोगों से संवाद बनाना जानते हों।

कोर्स: डिप्लोमा इन सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्टिफिकेट कोर्स इन इनबाउंड मार्केटिंग, सर्टिफिकेट कोर्स फॉर मास्टर्स इन सोशल मीडिया।

अवसर: सोशल मीडिया मार्केटिंग मैनेजर, सोशल नेटवर्किंग एंड कम्युनिटीज मैनेजर, मीडिया एंड कंटेंट मैनेजर आदि पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्लाउड कम्प्यूटिंग

क्लाउड कम्प्यूटिंग तेज होती तकनीक का एक ऐसा अहम हिस्सा है जिससे आपकी बहुत सारी समस्याओं का समाधान होता है। आजकल कम्प्यूटर पर हर कोई काम करता है और अपना डेटा सेव करने के लिए हार्ड-ड्राइव या पोर्टेबल हार्ड डिस्क जैसे एक्स्ट्रा उपकरणों को भी रखना पड़ता है लेकिन क्लाउड कम्प्यूटिंग ने इस समस्या का समाधान निकाल दिया है। अब आपको अपना डेटा सेव करने के लिए किसी एक्सटर्नल डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी। आईटी के इस क्षेत्र क्लाउड कम्प्यूटिंग ने सिर्फ डेटा सेविंग को ही आसान नहीं बनाया है बल्कि यह युवाओं के लिए बेहतर रोजगार का अवसर भी बनता नजर आ रहा है।

योग्यता: अगर आपने कम्प्यूटर साइंस या आईटी में डिग्री हासिल कर रखी है, तो आप इस क्षेत्र में काफी आगे जा सकते हैं। इस इंडस्ट्री में अच्छे जानकारों की जरूरत होती है। इसके लिए उन लोगों पर फोकस किया जाता है जो आर्किटेक्ट, बिजनेस डेवलपमेंट, क्लाउड कैपेसिटी प्लानर्स, क्लाउड सर्विसिंग से जुड़े हों। उम्मीदवारों में आईटी स्किल्स के साथ-साथ तेज दिमाग भी होना चाहिए।

कोर्स: क्लाउड कम्प्यूटिंग से जुड़े कुछ टॉप प्रोग्राम्स इस तरह हैं- आईबीएम सर्टिफाइड सॉल्यूशन एडवाइजर, क्लाउड कम्प्यूटिंग आर्किटेक्चर, आईबीएम सर्टिफाइड सॉल्यूशन आर्किटेक्ट, क्लाउड कम्प्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर।

अवसर: क्लाउड कम्प्यूटिंग तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है। इस क्षेत्र में लाखों नौकरियां आने की उम्मीद है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी बड़ी आईटी कंपनियां क्लाउड्स उपलब्‍ध करा रही हैं।

ऐप डेवलपर

आजकल इंटरनेट की दुनिया हर काम के लिए आवश्यक हो गई है। सेल से लेकर परचेज तक का हल सिर्फ कुछ मिनटों में आपको मिल जाता है। ऐसे ही दौर में मोबाइल एप्लिकेशन का क्रेज भी बढ़ रहा है, जो इस क्षेत्र में करियर की नई संभावनाएं लेकर आ रहा है। ऐप के मामले में भारत दुनिया का तीसरे नंबर का बाजार बन चुका है। यह जिस तरह टेलीविजन, शॉपिंग, कॉमर्स, बैकिंग आदि के क्षेत्र से जुड़ रहा है, उसे देखते हुए बाजार में ऐप डेवलपर्स की मांग बढ़ रही है।

योग्यता: ऐप डेवलपर बननेे के लिए कम्प्यूटर साइंस या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिग्री होना आवश्यक है। ऐप डेवलपर्स को प्रोडक्ट की क्वॉलिटी की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए। आपको क्लाइंट्स के साथ कम्युनिकेट करना आना चाहिए।

कोर्स: ऐप डेवलपमेंट में आप स्पेशलाइज्ड सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। ऐप डेवलपमेंट में कई प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स शॅार्ट टर्म और डिप्लोमा कोर्स कराते हैं।

अवसर: मोबाइल एप्लीकेशन मार्केट में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। रोज नए ऐप्स मार्केट में लॉन्च हो रहे हैं, इसे देखते हुए कंपनियां भी तेजी से इस क्षेत्र में नौकरियों की भरमार ला रही हैं। ऐप डेवलपर के तौर पर आप लाखों रुपए सालाना कमा सकते हैं। आने वाले साल में ऐप डेवलपर्स की जॉब्स में इजाफा होगा।

हर सवाल का हल इंटरनेट

करियर एक्‍सपर्ट नीरू आनंद ने बताया ई-कॉमर्स से लेकर ई-लर्निंग तक के सारे काम नेट और कम्प्यूटर तकनीक के जरिये ही संभव हो पाए हैं। इस माध्यम ने सभी वर्ग के लोगों को आपस में जोड़ दिया है। घर बैठे काम करना काफी आसान हो गया है। सोशल मीडिया मार्केटिंग हो या फिर ऐप डेवलपर की कलाकारी, हर तरफ नेट और तकनीक का मेलजोल करियर को नई राह से जोड़ने का काम कर रहा है। ऑनलाइन मार्केटिंग के क्षेत्र में तो इंटरनेट वरदान साबित हुआ है। इन क्षेत्रों में काम करने या व्यवसाय करने के लिए न तो आपको बहुत बड़े ऑफिस की जरूरत होती है, न ही बड़ी टीम की। अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स के साथ-साथ टेक्निकल, बिजनेस और मैनेजमेंट स्किल्स का होना बहुत आवश्यक है। आईटी क्षेत्र में क्लाउड कम्प्यूटिंग का आना उपयोगी सिद्ध हुआ है। इसके चलते सिर्फ भारत में ही तीन लाख से ज्यादा नौकरियां तैयार होंगी। आप अपनी योग्यता और इच्छा के अनुसार इन क्षेत्रों में अवसर तलाश कर सकते हैं। इन क्षेत्रों में एंट्री लेवल पर ही आपको काफी अच्छी सैलरी मिलने लगती है। अनुभव बढ़ने के बाद देश-विदेश में नौकरी के अवसर भी मिलने लगते हैं।

 

Back to top button