अगर आप भी पैंट की पिछली जेब में रखते हैं पर्स, तो जरुर पढ़े ये खबर 

पर्स रखने के लिए हर कोई पॉकेट का इस्तेमाल करता है लेकिन एक रिसर्च से ये बात सामने आयी है कि पैंट की पिछले जेब में पर्स रखना आपको बीमार बना सकता है।अगर आप भी पैंट की पिछली जेब में रखते हैं पर्स, तो जरुर पढ़े ये खबर डॉक्टरों का कहना है कि पिछली जेब में पर्स रखने से पायरी फोर्मिस सिंड्रोम नाम की बीमारी हो जाती है। इस बीमारी में असहनीय दर्द होता है।
उन्होंने आगे बताया कि बहुत देर तक बैठे रहने से और पैंट के पीछे की पॉकेट में पर्स रखने से पायरी फोर्मिस नाम की मांसपेशी दब जाती है जिससे हमारे पैरों में तेज दर्द होता है।

इस बीमारी के सबसे ज्यादा शिकार युवा होते हैं क्योंकि वो घंटों बैठकर काम करते हैं और उनका पर्स उनके पीछे की जेब में होता है। अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं तो समय रहते अपनी आदत बदल लें क्योंकि ये बीमारी पैरों को बहुत कमजोर कर देती है।

डॉक्टरों का कहना है शुरुआत में लोग इस पर ध्यान नहीं देते लेकिन ये इतना खतरनाक हो सकता है कि बाद में इसके इलाज के लिए आपको सर्जरी तक करवानी पड़ सकती है।

Back to top button