अगर आप ‘चैटर-बॉक्‍स’ हैं, तो इन 7 प्रोफेशन पर डालिए नजर

chatterbox11_05_10_2015स्‍कूल में आपको क्‍लास में सबसे बातूनी बच्‍चा होने के कारण सजा मिल जाती थी। घर पर भी आप एक मिनट चुप नहीं बैठ सकते। पार्टियों में भी अपनी बातों से आकर्षण का केंद्र आप ही होते हैं। सभी लोग आपको चैटर-बॉक्‍स मानते हैं। अगर आपको बातें करना बहुत पसंद हैं और इसे लेकर आपमें आत्‍मविश्‍वास हैं तो आप अपनी इस प्रतिभा का उपयोग करियर में भी कर सकते हैं। ऐसे कई जॉब्‍स हैं जिसमें अच्‍छा बोलने वालों की जरूरत रहती है। यहां आपके चैटर-बॉक्‍स रवैये को हाथोंहाथ लिया जाता है। डालते हैं ऐसे ही कुछ करियर पर एक नजर।

रेडियो जॉकी: पूरे शहर के साथ बातें करते रहने से अच्‍छा क्‍या होगा। ऐसा मौका आपको रेडियो जॉकी के रूप में मिल सकता है जो अपने श्रोताओं से हर तरह की बातें आसानी से और आत्‍मविश्‍वास के साथ करता है। रेडियो जॉकी बनने के लिए सबसे जरूरी आपका कम्‍यूनिकेशन ही है। इसके साथ ही तत्‍परता के साथ अपनी बात सामने रखना आना चाहिए। अगर आपमें सेंस ऑफ ह्यूमर भी गजब का है तो इस फ‍िल्‍ड में आगे जाने से कोई नहीं रोक सकता।

वॉइस ओवर आर्टिस्‍ट : टीवी शोज, डॉक्‍यूमेंट्रीज, एडवरटाइजिंग, एनिमेशन फ‍िल्‍म्‍स, ऑडियो बुक्‍स और कॉर्पोरेट वीडियोज के लिए वॉइस ओवर की जरूरत होती है। इसके लिए एक अच्‍छी आवाज और स्‍पष्‍ट डिक्‍शन होना जरूरी है। वॉइसआेवर सर्विसेस देने वाली कंपनियों में आप फ्रीलांस वॉइसओवर आर्टिस्‍ट बतौर खुद को रजिस्‍टर कर सकते हैं।

मार्केटिंग एंड सेल्‍स: संभावित ग्राहकों को अपनी बातों से कन्विंस करने की क्षमता और धैर्य रखने वालों के लिए यह जॉब आ‍इडियल है। यह एक हाई प्रेशर जॉब है जहां ग्राहक ही राजा है। ऐसे में अगर आप स्‍मार्ट हैं तो बहुत तेजी से करियर में आगे जा सकते हैं।

न्‍यूज एंकर /रिपोर्टर: यह जाॅब उनके लिए परफेक्‍ट है जिसमें एक ही पाइंट पर बिना थके बातें करने की समझ और काबिलियत हो। न्‍यूज एंकर बतौर आपको लोगों के इंटरव्‍यू लेने होते हैं, उनसे सवाल-जवाब करने होते हैं। इसके लिए आपके पास अच्‍छा ज्ञान होना भी जरूरी है।

काउंसलर: काउंसलर्स के लिए माना जाता है कि हर समस्‍या का समाधान आपके पास है। जब भी परेशानी में होते हैं सभी दोस्‍त आपके पास सलाह के लिए आते हैं। काउंसलर्स स्‍कूल व हॉस्पिटल्‍स में अपनी सेवाएं देते हैं या खुद की प्रैक्टिस करते हैं। करियर काउंसलिंग खुद अपने आप में एक अहम करियर है।

पब्लिक रिलेशंस : हर संस्‍था का चेहरा पब्लिक रिलेशन होता है। एक पीअर ऑफि‍सर के रूप में अापके पास अच्‍छी कम्‍यूनिकेशन और राइटिंग स्किल्‍स होना जरूरी है। पीआर का जरूरी हिस्‍सा नेटवर्किंग भी है।

लॉयर: आपमें संवाद क्षमता है और आप बोलने से हिचकिचाते नहीं हैं तो आप इस करियर के बारे में भी सोच सकते हैं।

 
 
 
Back to top button