अगर आपके पास है एक से ज्यादा बैंक अकाउंट, तो जरुर पढ़ ले यह खबर नहीं तो पड़ेगा पछताना

बैंक (Bank) उस वित्तीय संस्था को कहते हैं जो जनता से धनराशि जमा करने तथा जनता को ऋण देने का काम करती है, लोग अपनी अपनी बचत राशि को सुरक्षा की दृष्टि से अथवा ब्याज कमाने के हेतु इन संस्थाओं में जमा करते और आवश्यकतानुसार समय समय पर निकालते रहते हैं, बैंक इस प्रकार जमा से प्राप्त राशि को व्यापारियों एवं व्यवसायियों को ऋण देकर ब्याज कमाते हैं, आर्थिक आयोजन के वर्तमान युग में कृषि उद्योग और व्यापार के विकास के लिए बैंक एवं बैंकिंग व्यवस्था एक अनिवार्य आवश्यकता मानी जाती है.

आज के दौर में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो अपने नाम से 2 या 2 से भी ज्यादा बैंक अकाउंट रखते हैं, कुछ लोगों के लिए तो यह जरूरत भी है तो कुछ लोग बिना जरूरत भी एक से ज्यादा बैंक अकाउंट खुलवा लेते हैं, मसलन अगर कोई कारोबारी है और पैसों का लेन-देन रोजाना बेसिस पर ज्यादा है तो उसकी जरूरत बन जाती है कि वह 2 या ज्यादा बैंक अकाउंट रखे,वहीं बहुत से लोग सैलरी अकाउंट के अलावा सेविंग अकाउंट खुलवा लेते हैं.

असल में लोग 2 या 2 से ज्यादा बैंक अकाउंट तो खुलवास लेते हैं, लेकिन इसे मेनटेन नहीं कर पाते हैं, वहीं, इसके फायदे या नुकसान के बारे में नहीं सोचते हैं आज हम आपके लिए एक विडियो लेकर आयें हैं जिसमे जिस किसी ने भी दो या दो से अधिक अकाउंट रखे हैं उनसे होने वाले फ़ायदे और नुकसान के बारे में बताएंगे, account से संबधित जानकरी के लिए नीचे दी गयी विडियो देखे.

Back to top button