अख्तर: जासूसी में पाकिस्तानी उच्चायोग के 16 और लोग शामिल

नई दिल्‍ली। पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्‍तर ने बताया है कि भारत में पाकिस्‍तानी उच्‍चायोग के 16 और कर्मचारी हैं जो पाकिस्‍तान के लिए जासूसी कर रहे हैं। उसने यह खुलासा पूछताछ के दौरान किया है।

mohammad_akhta

मंगलवार को पुलिस के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि भारत से निष्‍कासित किए गए पाक अधिकारी से संयुक्‍त रूप से की गई पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि उच्‍चयोग के 16 और कर्मचारी हैं जो बीएसएफ और सेना से संबधित महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज प्राप्‍त करने के‍ लिए जासूसी में लगे हैं।

अख्‍तर के दावों की फिलहाल जांच जारी है और अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो पुलिस विदेश मंत्रालय को इस संबध में पत्र लिखेगी।

वहीं दूसरी तरफ पुलिस की एक टीम जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन अन्‍य आरोपियों मौलाना रमजान, सुभाष जांगिड़ और शोएब के साथ राजस्थान में है ताकि उन लोगों के बारे में जानकारी प्राप्‍त की जा सके जो उन्‍हें जानकारी मुहैया कराते हैं। फिलहाल राजस्‍थान से दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

Back to top button