अखिलेश ने 6 घंटे में 60 हजार करोड़ की परियोजनाओं को दी सौगात…

सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को 6 घंटे में 60 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सीएम अखिलेश सुबह 11 बजे डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में 203 करोड़ की लागत से किये गए विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे कैसरबाग बस अड्डे के लोकार्पण से सीएम  पूरे कार्यक्रम का समापन करेंगे।

बड़ी खबर: एक दिन में 3000 से कम ट्रांजेक्शन वालों को मिलेगा 1.50 लाखसीएम अखिलेश राजधानी को 200 बेड वाले बच्चों के अस्पताल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मो शाहीद हॉकी स्टेडियम, कैंसर इंस्टीट्यूट, आईटी सिटी, सीजी सिटी समेत 3500 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। बता दें कैंसर हॉस्पिटल में एक दिसंबर से ही ओपीडी सेवा शुरू हो चुकी है जबकि क्रिकेट स्टेडियम में एक रणजी मैच खेला जा चुका है।

करीब आधा दर्जन स्थानों पर होने वाले कार्यक्रम में चंदौली और बिजनौर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज और इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय भवन का शिलान्यास भी शामिल है।

Back to top button