अंदर की तरफ बहता है ये रहस्यमयी पानी का झरना

पूरी दुनिया में ऐसी बहुत सी जगह मौजूद हैं जो हमें नेचर की असली खूबसूरती का अहसास दिलाती हैं. इन्हीं जगहों में से एक जगह है पुर्तगाल का वाटरहोल.  इस वाटरहोल को देखने के लिए लाखों की मात्रा में टूरिस्ट आते हैं. यह वॉटरहोल अंदर की तरफ रहता है. आज तक साइंस भी इस वॉटरहोल के रहस्य पता नहीं लगा पाई है. अंदर की तरफ बहता है ये रहस्यमयी पानी का झरना

यह  वाटरहोल पुर्तगाल के कोवाओ डॉन कॉन्चोस में मौजूद है. इस होल  को अंडर वाटर फॉल भी कहा जाता है. आप यहां पर पानी को अंदर की तरफ बहते हुए देख सकते हैं. पुर्तगाल की इस झील में मौजूद इस नेचुरल वॉटरहोल  की गहराई 1500 मीटर है. आप यहां पर इस वाटरहोल को देखने के साथ-साथ स्विमिंग का भी मजा ले सकते हैं. 

सर्दियों के मौसम में यहां का नजारा और भी खूबसूरत हो जाता है. यहां पर चारों तरफ बर्फ से ढके हुए पहाड़ बहुत ही खूबसूरत लगते हैं. इस वाटरहोल के बाहर और अंदर छोटे-छोटे पेड़ पौधे लगे हैं. जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. स्प्रिंग सीजन में यहां पर रंग बिरंगी खूबसूरत फूल भी खिलते हैं. जो देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं.

 

Back to top button