अंडमान निकोबार द्वीप में भूकंप की दहशत, रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई तीव्रता

नई दिल्ली। निकोबार द्वीप समूह में आज तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। शनिवार तड़के आए भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई। यह भूकंप आज सुबह 9.43 मिनट पर आया। भूंकप के झटके आने से स्थानीय नागरिक में दहशत का माहौल पैदा हो गया, जिसके कारण कई लोग अपने घरों से बाहर किसी सुरक्षित स्थानों पर चले गए।
ये भी पढ़ें : प्रियका यूपी दौरे पर संशय करते राज बब्बर ने कहा प्रियंका आयी नहीं प्रोग्राम आ गए
आपको बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक़ निकोबार द्वीप में भूंकप आने से आसपास रहने वाले लोग दहशत में हो गए, लेकिन स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम राहत कार्य में जुटा हुआ है ,भूकंप के आने से उतना नुकसान नहीं पहुंचता है जितना लोगों में दहशत सी हो जाती है।
ये भी पढ़ें: बिहार एनडीए में सीट बंटवारे पर फंसा पेंच, जानें कौन से नेता कहाँ से लड़ेंगे चुनाव 
जानकारी के लिए भूकंप आने के बाद आपको घबराना नहीं चाहिए, अगर आप घर में हैं तो घर से तुरंत बाहर आ जाएं और किसी सुरक्षित स्थान पर खड़े हो जाएं। याद रहे की ऊंची बिल्डिंग के आसपास कभी भी न रहे, इससे जानमाल का खतरा हो सकता है। वहीं अगर आप घर से बाहर हैं और गाड़ी चला रहे हैं तो अपनी कार को तुरंत रोक दें और उसके अंदर ही बैठे रहे। इस तरह की कुछ सावधानियां हैं जिनको भूकंप के समय याद रखना चाहिए।

Back to top button