खेल: फुटबाल मैच के दौरान भगदड़ में 17 लोगो की मौत

अंगोला के एक स्टेडियम में फुटबाल मैच के दौरान हुई भगदड़ में 17 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 59 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पीड़ितों में बच्चे भी हैं।

 खेल: फुटबाल मैच के दौरान भगदड़ में 17 लोगो की मौत

नेशनल अंगोप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना देश के उत्तरी शहर युगे में शुक्रवार शाम सैंटा रिटा डे कासिया और लिबोलो के बीच हुए सत्र के शुरुआती मुकाबले के दौरान हुई।

भारत जीत से सात विकेट दूर, कसा मैच पर शिकंजा

सरकार ने दुर्घटना की जांच के लिए आयोग का गठन किया है। साथ ही पीड़ित परिवारों की मदद और शवों के अंतिम संस्कार के लिए एक समिति बनाई है।

पुलिस प्रवक्ता ओरलैंडो बरमार्डो ने बताया, “कई बच्चों की भी मौत हुई है। जनवरी-4 स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर पहले से ही भीड़ थी। इस दौरान कई अन्य लोग भी प्रवेश करने की कोशिश करने लगे, जिस वजह से भगदड़ हुई। अधिकतर लोगों की मौत भीड़ के नीचे दबने या दम घुटने से हुई है।”

स्थानीय अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, 17 लोगों की मौत हुई, जबकि 59 अन्य घायल हो गए। इनमें पांच की हालत गंभीर है। मैच देखने आए दर्शकों की संख्या स्टेडियम की क्षमता से 8,000 अधिक थी।

 

Back to top button